Tukdon Mein Nahin, Poora Asmaan Chahiye by Neelima Singh

उड़ने की चाह में पंख तो मिले
पर आकाश नहीं मिला
एक टुकड़ा आसमान का
मेरे आँगन से दिखता
पिता ने कहा
तू जितनी चाहे उड़
यही तेरा आकाश है
मैंने देखा उनकी तरफ
मेरा मौन मुखर हो बोला
मुझे टुकड़ों में नहीं
पूरा आसमान चाहिए
उड़ने को सारा संसार चाहिए ।
– इसी पुस्तक मै

Language

Hindi

Kindly Register and Login to Lucknow Digital Library. Only Registered Users can Access the Content of Lucknow Digital Library.

SKU: 9789380823348 Categories: , Tag: