Doraha Tatha Anya Kahaniyan by Mamta Mehrotra
कहानियाँ भी शायद हम इनसानी जीवन की तरह हैं। बहुत-कुछ बोल देना चाहती हैं। बस हमें उन्हें सुनने, गढ़ने और महसूस करने की क्षमता होनी चाहिए। कहानी-लेखन का साफल्य तब है, जब पात्र सजीव होकर पाठक से बातचीत करना चाहते हैं। कुछ पात्र आनंदित करते हैं, तो कुछ अंदर तक बहुत गहरे झकझोर देते हैं। कहानियाँ कितनी बार बहुत-कुछ सीख देकर चली जाती हैं और हम विस्मित-से खड़े रह जाते हैं।
कभी-कभी ऐसा प्रतीत होता है, मानो कितने स्वप्न ऐसे ही टूट जाते हैं। उन टूटते हुए स्वप्नों की पुकार, मानो सजीव होकर अनेक कहानियों का केंद्रबिंदु बन जाती हैं। नीर नैन में भटका कहानियों का सृजन करना, एक बेहद संवेदनशील प्रक्रिया है, जिससे हर बार गुजरना अंतःस्थल को परम सृजनकर्ता से जोड़ देता है।
Language |
Hindi |
---|
Kindly Register and Login to Lucknow Digital Library. Only Registered Users can Access the Content of Lucknow Digital Library.