Feature Lekhan by P.K. Arya
स्वतंत्र पत्रकारिता अथवा फीचर लेखन अब बाकायदा एक व्यवसाय का रूप ले चुका है। जिस भी व्यक्ति को शब्दों को व्यवस्थित करने की कला आ गई, समझो वह फीचर लेखन की दुनिया में सशक्त हस्ताक्षर के रूप में स्थापित हो गया।
ऐसे बहुत से अवसर व मुद्दे सामने आए हैं जब विभिन्न स्तंभकारों ने अपने लेखों द्वारा एक ओर न सिर्फ जनता को जागरूक ही किया, अपितु दूसरी ओर सुप्तप्राय सरकारों को भी नींद से जगाया। बहुत से ऐसे उदाहरण हैं जब स्वतंत्र पत्रकारों द्वारा लिखे गए लेखों पर देश में भूचाल-सा आ गया। स्वतंत्र भारत में पर्दाफाश होनेवाले विभिन्न घोटाले, भ्रष्टाचार व राष्ट्रव्यापी गबन के मामलों में यह तथ्य और भी ज्यादा प्रभावी साबित हुआ।
इइस पुस्तक में दी गई समस्त जानकारियाँ पाठकों को एक ओर जहाँ विषय की ‘थ्योरी’ का ज्ञान कराती हैं, वहीं दूसरी ओर व्यावहारिक पक्ष को प्राथमिकता देने के कारण पुस्तक की उपयोगिता को भी बढ़ाती हैं। विभिन्न फीचर्स की परिभाषाएँ एवं उनके उदाहरण देने के पीछे यही उद्देश्य है। पुस्तक को तैयार करने में विविध शोध संदर्भों,
लेखों, विवरणों, पाठ्य सामग्रियों व अन्य जानकारियों को प्रयोग में लाया गया है।
पुस्तक को उपयोगी बनाने के लिए विविध प्रसंगों में उदाहरणस्वरूप फीचर्स के कुछ नमूने प्रस्तुत किए गए हैं, ताकि पाठकगण विषय-वस्तु को और भी बेहतर ढंग से समझ सकें।
Language |
Hindi |
---|
Kindly Register and Login to Lucknow Digital Library. Only Registered Users can Access the Content of Lucknow Digital Library.