Moniya-Mohandas-Mahatma by Hemant
प्रस्तुत कथा-क्रम में गांधी के जीवन केचंद घटनात्मक दृश्यों को गूंथा गया है। हालाँकि उनकी विराट् जीवनगाथा में से चंद दृश्यों का चयन करना और उनको गुँथनापिरोना, वह भी घटनात्मक धारावाहिकता के साथ, बेहद कठिन चुनौती रही। फिर भी, प्रयास किया गया है कि यह कथा-क्रम ऐसा हो, जिसे पढ़ते-पढ़ते पाठक के मन में जिज्ञासा उभरे और वह खुद उन कथाओं के जरिये गांधी के जीवनक्रम के विकास को सहज ढंग से जोड़ता चले।
गांधी के जीवन से जुड़ी किसी भी घटना का विवरण कथा-रूप में यूँ प्रस्तुत किया गया है, जिसका कोई निचोड़ या निष्कर्ष निकालने के लिए कोई पाठक (बच्चा हो या बड़ा) खुद को स्वतंत्र भी महसूस करे। हो सकता है कि किसी घटना को पढ़कर किसी पाठक का दिमाग प्रश्नाकुल हो उठे और किसी अन्य पाठक में गांधी के प्रति जिज्ञासु भाव जगे। एक ही कहानी एक पाठक में श्रद्धा-भाव मजबूत करे, तो दसरे में अंधश्रद्धा को कमजोर करे। प्रकारांतर से ये कहानियाँ किसी भी किशोर को पूर्वाग्रह, शंका, शत्रुता, आदि की जकड़न से मुक्त कर पाठक, श्रोता और दर्शक बनने तथा गांधी की स्वतंत्र खोज करने को प्रेरित करें।
-इसी पुस्तक से
Language |
Hindi |
---|
Kindly Register and Login to Lucknow Digital Library. Only Registered Users can Access the Content of Lucknow Digital Library.